केंटर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 24 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दबोहा मोड़ के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर केंटर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर केंटर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महेन्द्र पुत्र जयसिंह राजावत उम्र 32 साल निवासी शिक्षक कॉलोनी बी ब्लॉक भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई धीरेन्द्र सिंह राजावत उम्र 24 साल सोमवार की दोपहर में अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.6472 पर सवार होकर ग्वालियर जा रहा था तभी दबोहा मोड़ पर केंटर क्र. यू.पी.75 ए.टी.9162 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी के भाई की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक केंटर वाहन को छोड़ कर भाग गया।