नवनियुक्त संगठन मंत्री इरशाद ने कमलनाथ से की मुलाकात

भिण्ड, 20 जनवरी। बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम और पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वापसी को लेकर नवनियुक्त भिण्ड जिले के कांग्रेस संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने भोपाल में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और संगठन की मजबूती हेतु अपनी रूपरेखा की जानकारी प्रस्तुत की।
संगठन मंत्री अहमद ने विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण देने, बूथ पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने और पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी हेतु कार्यक्रम चलाने की जानकारी दी। कमलनाथ ने कहा कि बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे व पार्टी के लिए गौरव की बात है, इन कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाओ और प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर जिलाध्यक्ष के साथ कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं की वापिसी हेतु समन्वय समिति के साथ कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया।