जन अभियान परिषद कोरोना वॉलेंटियटर्स सम्मानित

नगरीय विकास राज्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने बांटे प्रमाण पत्र

भिण्ड, 19 अगस्त। मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित कोरोना वॉलेंटियटर अभियान के वॉलेंटियटर्स और समाजसेवी प्रतिनिधियों को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, परिषद के गोहद के विकास खण्ड समन्वयक बृजेन्द्र शर्मा, लहार के सुनील कुमार चतुर्वेदी, रौन से जयप्रकाश शर्मा सहित जिलेभर के वॉलेंंटियर्स और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना अवधि के समय मुख्यमंत्री द्वारा मैं कोरोना वालियंटर अभियान का आह्वान किया गया था इस अभियान के तहत संपूर्ण मप्र से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें भिण्ड जिले से 2500 से अधिक समाज सेवियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिसमें 1800 से अधिक लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया। इसके अलावा अंकुर अभियान में इन वॉलेंटियर्स से भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही प्राकृतिक आपदा बाढ़ के रूप में जब आई तो यह समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और वॉलेंटियर्स मिलकर प्रभावित ग्रामों में लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं, तीनों कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिले से प्रतीकात्मक रूप से यह सम्मान प्रदान किया गया। आगामी दिनों में प्रत्येक सक्रिय वॉलेंटियर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्मान समारोह का संचालन जन अभियान परिषद के जिला के शिवप्रताप सिंह भदौरिया और आभार प्रदर्शन विकास खण्ड समन्वय के लहार सुनील चतुर्वेदी ने किया।