भिण्ड, 19 अगस्त। जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद द्वारा विगत माह चलाए गए मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के अंतर्गत हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन की टीम को मप्र शासन और समाज के सहयोग से संचालित मैं कोरला वॉलेंटियर अभियान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विगत मार्च माह में कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम हेतु हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 हेल्प डेस्क, मास्क और सैनिटाइजर वितरण और रोको-टोको अभियान तथा वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। जिसके चलते हुए गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया द्वारा मप्र जन अभियान परिषद की ओर से मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण हेतु सराहनीय कार्य संपादित करने पर उत्कृष्ट सेवा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में हम फाउण्डेशन के प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना और शाखा सचिव विपुल सेठ शामिल हैं।