भिण्ड, 30 दिसम्बर। नगर परिषद क्षेत्र मालनपुर में नेशनल हाईवे के किनारे मेन रोड पर चार पहिया वाहन ठेला एवं दुकानदारों को सामान रोड पर रख कर अतिक्रमण हो रहा था। नगर परिषद ने उसे हटवाकर चालान काटे एवं रोड से बेदखल किया।
नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार शर्मा ने अपनी इस कार्रवाई में पुलिस का सहयोग लिया। जिसमें गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार न स्वयं मोर्चा सम्हाला एवं थाना प्रभारी विनोद बिनायक करकरे अपने समूचे पुलिस स्टाफ के साथ नेशनल हाईवे 719 से किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाकर चालानी कार्रवाई की। साथ में नगर परिषद टीम ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चल रही थी, जिन्होंने बाहर रखे हुए सामान को जब्त किया एवं दुकानदारों पर तत्कालीन चालानी कार्रवाई कर पर्ची काटी गई। जिसमें सात चालान काटे गए एवं दुकानदारों को समझाइश दी गई कि आगे अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है-
मालनपुर नगर परिषद में रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई नगर पालिका द्वारा की जा रही है। पुलिस इसमें सहयोगी बनी हुई है एवं यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।
सौरभ कुमार, एसडीओपी गोहद