सामाजिक समरसता से ही जातिगत विद्वेष दूर होगा : नायक

भिण्ड, 30 दिसम्बर। मिहोना क्षेत्र के ग्राम लेन का पुरा में ग्रामीणों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।
चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती है, आज-कल महापुरुषों के नाम पर, जाति के नाम पर जो माहौल को खराब किया जा रहा है वह देश विरोधियों का एक षड्यंत्र है, इससे हमें बचना होगा, एक रहना होगा, हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी को आपसी बैर भूलकर गांव विकास के बारे में बात करनी पड़ेगी। उन्होंने शराब के विषय में कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सब की जरूरत है। शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
थाना प्रभारी मिहोना राजेश सातनकर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है, सभी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने अपराध में नशे की भूमिका का उल्लेख किया तथा नशे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की बात कही। सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है, गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता बासुदेव बघेल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त, शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है। चौपाल को नवीन रजक एवं योगेन्द्र सिंह भारतीय ने भी संबोधित किया। चौपाल में उपस्थित ग्राम वासियों में मौके पर ग्राम सुधार समिति बनाई।
इस अवसर पर राघवेन्द्र बघेल, श्याम सिंह बघेल, रामसिंह बघेल, रवि बघेल, नाथूराम बघेल, लाखन सिंह, राजवीर बघेल, सोनू बघेल, फुलजारी बाबा, भानसिंह बघेल, प्रेमसिंह बघेल, छविराम बघेल, रतन बघेल, रामसिया बघेल, रघुवीर बघेल, गयाप्रसाद बघेल, सूरज बघेल, बच्चू बघेल, सुदामा बघेल, सीताराम बघेल, मेवालाल बघेल, सुरेन्द्र सिंह बघेल, शिवसिंह बघेल, रामेहत बघेल, महाराज सिंह बघेल, द्वारका प्रसाद बघेल, मनोज बघेल, छोटे बघेल, प्रकाश बघेल, पूरन सिंह बघेल, बलवंत सिंह बघेल, रविन्द्र सिंह बघेल, ठाकुर प्रसाद बघेल, जनवेद बघेल, सुघर सिंह बघेल, राहुल बघेल, शैलेन्द्र बघेल, विवेक बघेल, दीपक बघेल, दीपांशु बघेल, अतुल बघेल, राजीव बघेल आदि लोग उपस्थित थे।