पूर्व सरपंच के हौसले बुलंद : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया मकान

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
अटेर क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में पूर्व सरपंच द्वारा किए गए सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए रहवासी ने जनसुनवाई में दिया आवेदन
रहवासी बोले- कई बार अधिकारियों को दे चुके है आवेदन, फिर भी नहीं हो रही सुनवाई

भिण्ड, 30 दिसम्बर। एक तरफ जहां मप्र सरकार अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपना कर उनके कब्जे हटवाने के लिए लगातार बुलडोजर चलवा रही है। वहीं दूसरी तरफ भू-माफिया अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर आराम से डटे हुए है। ताजा मामला अटेर क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव हल्का खादर गऊघाट में देखने को मिला, यहां पूर्व सरपंच मंजू तोमर पत्नी गजेन्द्र तोमर द्वारा ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है। जिस निर्माण को हटवाने के लिए रहवासी ममता तोमर पत्नी बिहारी ने मंगलवार को जनसुनवाई ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से गुहार लगाई है।
रहवासी ममता तोमर पत्नी बिहारी ने बताया कि लक्ष्मीपुरा हल्का खादर गऊघाट में में सरकारी जमीन पड़ी हुई है। जिस जमीन पर पूर्व सरपंच मंजू तोमर पत्नी गजेंद्र तोमर द्वारा अवैध कब्जा कर बीच में मकान का निर्माण कर लिया है। जिस निर्माणधीन मकान से पूरे गांव के ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर हमनें कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन मामले में अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दे दिया जाता है।

हाईकोर्ट के आदेश के भी नहीं हो रही कार्रवाई

ममता तोमर पत्नी बिहारी ने बताया कि हमने गांव में पूर्व सरपंच द्वारा किए गए अवैध कब्जा को हटावाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की, जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट पहुंचे। यहां हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भिण्ड कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

पीडि़त द्वारा थाने से लेकर हाईकोर्ट तक न्याय की गुहार लगाई गई, इसके बाद आखिर प्रशासन की आंखें क्यों नहीं खुली, यह सबसे बड़ा सवाल पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर खड़ा होता है। मीडिया से चर्चा करते हुए रहवासी ममता तोमर पत्नी बिहारी ने जब अपना दर्द बताया कि सरकारी जमीन पर पूर्व सरपंच ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिससे वहां से निकलने में काफी परेशानी होती है। जब कब्जा को हटाने के लिए कहों तो लडऩे के लिए तैयार हो जाते है। उन्होंने बताया कि जिसकी शिकायत उसने प्रशासन से भी की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर फिर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।