नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संचालन हेतु विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 30 दिसम्बर। कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल और कलेक्टर, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला भिण्ड के आदेश के पालन में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त संकुल प्राचार्यों, संकुल सह समन्वयकों (साक्षरता) और जन शिक्षकों का विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अतहर सिद्दीकी और ब्लॉक सह समन्वयक (साक्षरता) जानकीनंदन समाधिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जानकीनंदन समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल और जिले से प्राप्त निर्देशों के पालन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के प्रावधानों के अनुसार ब्लॉक में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर कराने हेतु नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों का डोर टू डोर सर्वे कार्य पूर्ण कर असाक्षरों को एप पर नामांकन करना है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 में प्रौढ़ शिक्षा को सभी के लिए शिक्षा नाम से परिवर्तित किया गया है एवं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक कार्य का ही भाग है, जिसमें साक्षरता को जन आंदोलन बनाकर असाक्षरता के अभिशाप को समाप्त करना है, 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वयस्क व्यक्ति जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए या शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर गए हो ऐसे व्यक्तियों को ओपन स्कूल परीक्षा के माध्यम से या पत्राचार के माध्यम से परीक्षाएं उत्तीर्ण कराना है और असाक्षर व्यक्तियों को नवसाक्षर बनाकर उनमें व्यवहारिक एवं संख्यात्मक ज्ञान का विकास करना है, साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के दिए गए गतिविधि कैलेंडर अनुसार संकुल स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन निर्धारित दिनांकों में किया जाना है एवं विकास खण्ड स्तर के सभी विभागों के कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना है।
प्रशिक्षण में बीएसी अरविंद श्रीवास्तव, सरजीत सिंह, संदीप शिवहरे, श्रीमती अनीता गुनकर एवं जनशिक्षकों में ब्रजेन्द्र सविता, दिनेश दोहरे, मुकेश दूरवार, अरविन्द सिंह, संजय वर्मा, भगवान सिंह निरंजन व आकाश दीक्षित सहित समस्त संकुल सह समन्वयक उपस्थित रहे।