शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शहर कोतवाली पुलिस सख्त

भ्रमण के दौरान कार व दो बाईंके की बरामद, ड्रिंक एण्ड ड्राइव के तहत की कार्रवाई

भिण्ड, 26 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में नशामुक्ति अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने एक चार पहिया वाहन तथा दो मोटर साइकिलें बरामद कर ड्रिंक एण्ड ड्राइव के तहत कार्रवाई की।

थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा राविवार की रात्रि में परेड चौराहा, धनवंतरी कॉम्प्लेक्स, शास्त्री चौक, हॉकर जॉन, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, मेला ग्राउण्ड, अटेर रोड पुलिया, एमजेएस ग्राउण्ड, लहार चुंगी पर मय बल के भ्रमण कर अनावश्यक रूप से बैठे व खड़े लोगों से पूछताछ की, गोल मार्केट, सदर बाजर, माधौगंज हाट में गस्त कर संदिग्धों को चेक किया। इसी दौरन गौरी सरोवर से सुनील पुत्र रामसिया बरुआ निवासी बॉम्बे बिल्डिंग के पास अटेर रोड को शराब के नशे में टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल सहित पकड़ा व अंकित पुत्र राजकुमार जैन निवासी किला गेट कायस्थ मोहल्ला भिण्ड को एक चार पहिया वाहन इयोन कार एम.पी.30 सी.3016 सहित शराब के नशे में गल्ला मण्डी पुराने रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा तथा सौरव पुत्र जयराज सिंह राजावत निवासी गायत्री नगर पुराना सर्राफा भिण्ड को एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.03 एम.एल.5092 सहित चौधरी मोड़ से शराब के नशे में मोटर साइकिल चलाते पकड़ा। सभी का जिला अस्पताल भिण्ड में मेडिकल कराने के पश्चात दोनों मोटर साइकिल एवं इयोन गाड़ी को धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर पकड़े गए तीनों लोगों को परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, रवि तोमर, सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर, मोहर सिंह, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र भदौरिया, रामवीर, जितेन्द्र, कमल, आरक्षक अनिल, राहुल, आनंद, अभिषेक, दीपक, रवि, दिलीप कि मुख्य भूमिका रही।