सरस्वती शिशु मन्दिर गहेली में मातृ सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 26 दिसम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर गहेली में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमायन श्रीमती पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शा. शिक्षका श्रीमती मुन्नीदेवी चौहान (बडेरा मौ), मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह संयोजिका बालिका शिक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय मौजूद रहीं।
श्रीमती सुनीता पाण्डेय ने कहा कि माता बालकों की पहली गुरू होती है, जो जैसे संस्कार देती है। बच्चों की जिंदगी उन्हीं संस्कारों पर आधारित होती है, जो भविष्य में काम आती है। संस्कार ही बच्चों को ऊंचाई तक पहुंचाते हैं तथा उनका भविष्य बनाते हैं। सृष्टि रचना में मां की पूर्ण भूमिका रहती है।

मातृ सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि बालक की मां जैसा भोजन विचरण करती है, वैसा ही प्रभाव बालक के मन पर पड़ता है। उन्होंने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक ब्रजेश त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन दीदी कु. प्रियंका बघेल ने किया। कार्यक्रम के भैया बहिनों की माताओं के अलावा मलखान सिंह चौहान, माधव धाम के प्रबंधक अभिलाख सिंह चौहान, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।