मानव अधिकारों को लेकर हमीरापुरा में संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 12 दिसम्बर। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हमीरापुरा के तत्वावधान में मप्र जन अभियान परिषद के सहयोग से राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मानवाधिकारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कहा कि संविधान द्वारा मानव को जो मूल अधिकार प्रदान किए गए हैं, उनमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध, धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा की स्वतंत्रता, संपत्ति तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार शामिल हैं। इन अधिकारों की मांग प्रत्येक मनुष्य कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने कर्तव्यों की शुरुआत खुद से करें, अपने घर और परिवार से करें। कर्तव्य पालन करने के बाद ही अधिकारों की मांग की जा सकती है अर्थात हमें अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों का भी भान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरू की बात का सदैव पालन करें, वे हमेशा आपके हित के बारे में ही सोचते हैं। यदि आप उनकी और बड़े बुजुर्गों की बात का ख्याल रखेंगे तो आपको अधिकार मांगने नहीं पड़ेंगे वल्कि स्वत: ही प्राप्त होते चले जाएंगे। इस अवसर पर आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणजन मौजूद रहे।