समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 12 दिसम्बर। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता से समस्त अधिकारी समय-सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास, राजस्व एवं नगरीय निकाय विभाग में शिकायतें अधिक लंबित मिली, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं कम प्रगति वाले अधिकारियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी समय में भिण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी संवंधी विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य सौंपे जाने के साथ तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एडीएम जयप्रकाश सैयाम, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।