भाजपा सुभाष मण्डल की कामकाजी बैठक आयोजित

भिण्ड, 11 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी सुभाष चंद्र बोस मण्डल की कामकाजी बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा के जिला मंत्री एवं मण्डल प्रभारी राजकुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया टीपू ने एवं मंच संचालन मण्डल महामंत्री राजीव उपाध्याय ने किया। बैठक में आगामी समय के लिए रूपरेखा तैयार की गई। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने दी।
इस अवसर पर मण्डल प्रभारी राजकुमार जैन ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव विधानसभा 2023 के लिए अभी से तैयारी करना है, सभी को अपने-अपने शक्ति केन्द्र, बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में हम सभी की अहम भूमिका होगी। बैठक में मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी सोबरन भदौरिया, राजू भदौरिया, सुनील कौशल, लवकुश परिहार, अमित यादव, सोनू तिवारी, सर्जन नरवरिया एवं सभी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणी शक्ति केन्द्र के संयोजक, सह संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे।