कलेक्टर ने स्वच्छता जागरुकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 11 दिसम्बर। गौरी सरोवर में आयोजित राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता कार्यक्रम की श्रृंखला में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एनसीसी, स्काउट गाइड, अग्रवाल विद्या मन्दिर स्कूल, बाबा कॉन्वेंट उमावि सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से किशोरी बोट क्लब गौरी सरोवर तक किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सत्यभान सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेगोपाल यादव, प्रवेन्द्र शर्मा जिला सह सचिव कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।