मेहगांव, गोहद चौराहा एवं रौन थाना पुलिस ने किए मर्ग कायम
भिण्ड, 09 दिसम्बर। जिले के महेगावं एवं गोहद चौराहा क्षेत्र में दो विवाहिताओं एवं रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड में एक युवक ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने तीनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गल्ला मण्डी के पीछे सिद्धार्थ नगर मेहगांव में किराये के मकान में रहे कमलेश पुत्र दाताराम जाटव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बकनासे का पुरा थाना मालनपुर ने शुक्रवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी सीमा जाटव उम्र 34 साल ने किराये के मकान में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत कीरतपुरा हाल गोहद रोड नरवरिया मार्केट निवासी मुन्नासिंह नरवरिया उम्र 52 साल ने पुलिस को सूचना दी कि गुरूवार की दोपहर में उसकी पुत्रवधु मुस्कान पत्नी ब्रह्मकेश नरवरिया उम्र 19 साल ने घर में छत के कुंदे से डुपट्टे से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
उधर रौन थाना पुलिस को अजय उर्फ मुनपुन पुत्र अरविन्द्र सिंह जाटव उम्र 23 साल निवासी ग्राम धनला, जिला जालौन उप्र ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि में मृतक संजीव उर्फ राजाभैया पुत्र पानसिंह जाटव उम्र 23 साल निवासी किराये का मकान महावीर गंज मछण्ड रौन ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। तीनों ही मामलों में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।