अमायन पुलिस एवं खनिज विभाग ने सिंध नदी पर की संयुक्त कार्रवाई
भिण्ड, 09 दिसम्बर। थाना अमायन पुलिस एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बछरेटा स्थित सिंध नदी में रेत के अवैध उत्खनन में संचालित एक पनडुब्बी को बरामद किया एवं दूसरी पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट किया है।
जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले में रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के पालन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के तारतम्य में थाना अमायन पुलिस को गुरुवार की शाम करीब तीन बजे सूचना मिली कि ग्राम बछरेटा में सिंध नदी में पनडुब्बी के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं जिला खनिज विभाग को सूचना दी गई। जिला खजिन विभाग की टीम बताए गए स्थान पर उपस्थित हुई। उसके बाद थाना अमायन पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम संयुक्त रूप से ग्राम बछरेटा में सिंध नदी पर पहुंचे तो वहां सिंध नदी में दो पनडुब्बी नदी में डली थीं, जिससे कुछ लोग रेत का उत्खनन कर रहे थे, जो पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम को दूर से आता देखकर वहां से भाग गऐ। पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा मौके पर कार्रवाई की गई एवं पनडुब्बी को नदी से निकालने हेतु जेसीबी की व्यवस्था की और रात्रिभर ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक पनडुब्बी को जब्त किया जाकर थाने रखवाया गया एवं दूसरी पनडुब्बी को लाने के लिऐ जेसीबी खराब हो जाने के कारण मौके पर नष्ट किया गया।
उक्त कार्रवाई में पुलिस विभाग की टीम से थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, प्रधान आरक्षक कोमल सिंह, बलराम सिंह, आरक्षक अजीत सिंह, कमल सिंह एवं खजिन विभाग से जिला खनिज अधिकारी डूडवे, खनिज निरीक्षक राकेश देशमुख एवं उनकी टीम उपस्थित रही।