दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं एण्डोरी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी परमानंद पुत्र कृपाराम शर्मा उम्र 56 साल निवासी ग्राम बिरधनपुरा थाना देहात भिण्ड ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसका पुत्र प्रभात शर्मा उम्र 26 साल अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ज्ञापनेन्द्रपुरा के पास आसमानी माता मन्दिर के सामने किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे प्रभात की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत बाराहेड़ रोड ग्राम धमसा का पुरा में गत 13 नवंबर को किसी अज्ञात वाहन ने सतीश कुमार पुत्र जसवंत कुमार उम्र 35 साल निवासी कदमन का पुरा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका उपचार ग्वालियर के सीएचसी ट्रोमा सेंटर में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीएसची ग्वालियर के डॉ. पीके तिवारी की सूचना पर से मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।