भिण्ड, 10 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप भिण्ड-ग्वालियर रोड पर खड़े ट्रेक्टर से अज्ञात चोर एक लाख रुपए भरा बैग चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राकेश पुत्र पंचम सिंह भदौरिया उम्र 49 साल निवासी ग्राम भारौली ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में वह अपनी सरसों बेच कर बापिस घर जा रहा था तभी उसने पानी पीने के लिए ट्रेक्टर को रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने रोका और पानी पीने चला जा गया। जब वह बापिस लौटा तो देखा की ट्रेक्टर में रखा हैण्डबैग गायब था, जिसमें एक लाख रुपए की रकम रखी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।