भिण्ड, 10 जून। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2020-21 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाईन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड वरुण अवस्थी ने समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्रों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रतियां समस्त सत्यापनकर्ता अधिकारियों को फोटो कॉपी कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सत्यापन करते समय प्राप्त निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर प्रवेश प्रक्रिया को सही ढंग से क्रियान्वयन किया जा सके।