भिण्ड, 15 नवम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की रिसर्च एवं डब्लपमेंट समिति द्वारा ‘बौधिक संपदा अधिकार’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 19 नवंबर को किया जा रहा है।
एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. किशोर अरोरा शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया, अक्षत अग्रवाल, तकनीकी सलाहकार वर्चुअल लैब आईआईटी दिल्ली रहेंगे। सेमिनार के मुख्य संरक्षक प्रो. कुमार रत्नम अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ग्वालियर तथा डॉ. मालवीय विमल प्राचार्य शासकीय एमजेएस कॉलेज भिण्ड होंगे तथा सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ. ऋचा सक्सेना रहेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्वतजनों और छात्र, छात्राओं को बौद्धिक सम्पदा का अधिकार के प्रति जागरुक करना है। जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण एवं छात्र, छात्राएं इस सेमिनार में उपस्थित होकर लाभांवित हो सकते हैं।