नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, परामर्श एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 27 को

भिण्ड, 15 नवम्बर। नागरिका सहकारी बैंक भिण्ड के अंशधारियों एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए श्री ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड एवं जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड की ओर से अपने सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए प्रति माह आयोजित होने वाला नेत्र शिविर 27 नवंबर रविवार को श्री दिगंबर जैन कीर्तिस्तंभ परिसर ग्वालियर रोड भिण्ड में आयोजित होने जा रहा है।
श्री ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के तत्वावधान में रतन ज्योति चेरिटेबिल समिति ग्वालियर के सहयोग से भिण्ड नागरिक सहकारी बैंक के अंशधारियों एवं अन्य मरीजों के लिए नि:शुल्क शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर उनमें से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर मरीजों को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कराने हेतु डॉ. भसीन के रतन ज्योति नेत्रालय में भेजा जाएगा। यहां उन्हें ऑपरेशन हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ऑपरेशन ग्वालियर में डॉ. भसीन के अस्पताल में ही होगा। भिण्ड में केवल परीक्षण किया जाएगा। अपील करने वालों में वीरेन्द्र जैन के अलावा जैन मिलन सेंट्रल के शिरीष जैन, मनोज जैन पत्रकार, मोहन जैन मेडिकल, संजीव जैन, डॉ. दिनेश जैन मौ, विपुल जैन, सुनील जैन सीए, अनिल जैन एडवोकेट, श्रीमती मंजू अनिल जैन पीसी, उमेश बौहरे एडवोकेट हाईकोर्ट, श्रीमती सुषमा-डॉ. विनेश जैन शामिल हैं।