सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं में बाल दिवस कार्यक्रम

ग्वालियर, 15 नवम्बर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही सेवार्थ पाठशाला की विभिन्न शाखाओं में शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सेवार्थ पाठशाला के अंतर्गत ग्वालियर शहर में बेटी बचाओ चौराहा, सिकंदर कम्पू वाली पाठशाला, बंगाली कॉलोनी वाली पाठशाला, टिपारा गौशाला के पास वाली पाठशाला, किरतपुरा गोहद में चल रही पाठशाला, करेरा एवं भितरवार के क्षेत्रों में चल रही पाठशाला, मोनी बाबा आश्रम वाली पाठशाला, नाका चंद्रबदनी वाली पाठशाला एवं विवेकानंद नीडम में पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित ने सभी बच्चों को हमारे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहे बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि चाचा नेहरू के नाम से पहचाने जाने वाले जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अत्यधिक प्यार था, किसी भी कार्यक्रम में यदि उन्हें नन्हे मुन्ने बच्चे मिल जाने पर वह वहीं पर उन बच्चों के साथ बालस्वरूप व्यवहार करने लग जाते थे। उनके बच्चों के प्रति अगाध प्रेम के कारण ही 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


पाठशाला के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा कविता पाठ किया गया। विवेकानंद नीडम में चल रही पाठशाला में बच्चों एवं शिक्षिका ज्योति द्वारा कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी एवं पाठशाला के संयोजक मनोज पाण्डे ने किया। इस अवसर पर श्रीमती भावना प्रजापति, पूजा परिहार, पूजा जाटव, नीलम लखेरे, ज्योति राजौरिया, अतुल यादव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। बेटी बचाओ चौराहा एवं सिकंदर कंपू वाली पाठशाला पर मप्र पुलिस के इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा, प्रशांत पाठक एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा पुरस्कार वितरण एवं व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।