संयोजक मण्डल की सक्रियता से स्वावलंबी बनेंगे विद्यालय : निखिलेश महेश्वरी

सरस्वती शिशु मन्दिर शिवपुरी की वृहद टोली बैठक आयोजित

शिवपुरी, 15 नवम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के शिवपुरी जिला के सरस्वती शिशु मन्दिर के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय सानंद संपन्न हुई। इसमें सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य-दीदी, समिति पदाधिकारियों सहित पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी ने कहा कि संयोजक मण्डल की सक्रियता से ही हमारे विद्यालय स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनेंगे। संयोजक मण्डल सम्मेलन का उद्देश्य दायित्व बोध, समझदारी, कुशलता एवं सक्रियता बढ़ाना है। बैठक की प्रस्तावना में प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे ने रखी। इस दौरान उन्होंने विद्याभारती द्वारा दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के संयोजक मण्डल के 2500 सदस्यों के विशाल कार्यक्रम की योजना के विषय में जानकारी प्रदान की।


श्री माहेश्वरी ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय समाज का नेतृत्व करने वाले बनें। हमारा विद्यालय समाज का विद्यालय बने। ऐसी विचार धारा वाले शुभ चिंतकों की टोली गांव-गांव में बने, तभी हमारा विद्यालय समाज का नेतृत्व करेगा। इसके लिए हम सभी को अपनी कार्य योजना तैयार कर पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य कर संपादित कारना होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में और अधिक सुधार हो सके इस पर भी विचार किया गया।
इस दौरान सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के सचिव शिरोमणि दुबे, प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा, भाग प्रमुख गोपाल शर्मा, जिला प्रतिनिधि कुंजबिहारी चतुर्वेदी, शिवपुरी विभाग के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौड़, सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा, प्राचार्य उमाशंकर भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्याभारती के विभाग प्रचार प्रमुख अरविंद सविता ने दी। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहे।