पढ़ाई में निपुणता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करो : बागेश्वर महाराज

दंदराआ धाम में सियपिय मिलन समारोह के दौरान चल रही है बागेश्वर महाराज की श्रीहनुमान कथा

भिण्ड, 14 नवम्बर। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में सियपिय मिलन समारोह के दौरान बागेश्वर धाम महाराज पं. धीरेन्द्र शास्त्री की श्रीहनुमान कथा का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन पोथी पूजन उपरांत उन्होंने कथा का वाचन करते हुए कहा कि पढ़ाई में निपुणता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ का विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि छात्र यदि पढ़ाई में निपुण होना चाहता है, तो हनुमान चालीसा का पाठ करे और माता पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लेना विशेष महत्व रखता है। हनुमानजी बल और बुद्धि के दाता है, इसलिए उनकी आराधना से बुद्धि का विस्तार होता है। उन्होंने युवाओं और छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि वे विद्यावान होकर भी निराभिमानी बनें, जिससे समाज में उन्नति होती है। शास्त्री ने कहा कि कथा के सबसे बड़े श्रोता और वक्ता श्री हनुमान जी महाराज ही हैं। इस अवसर पर मंहत राधिकादास वृंदावन, मंहत कालिदास महाराज तेजपुरा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद संध्या राय, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मंत्री ओपीएस भदौरिया, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जलज त्रिपाठी विशेष रूप से मौजूद रहे। पण्डाल में करीब एक लाख से अधिक श्रृद्धालुओं द्वारा हनुमान कथा का श्रवण किया गया। कथा समाप्ति के बाद श्रृद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए और भण्डारा प्रसादी ग्रहण की।


दंदरौआ धाम में सियपिय मिलन समारोह कार्यक्रम 18 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। समारोह के दौरान पं रामस्वरूप शास्त्री के नेतृत्व में विश्व शांति हेतु 21 विद्वानों द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह की बेला में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। धाम में रोजाना विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा 18 नवंबर तक श्री हनुमंत कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके साथ ही बागेश्वर महंत द्वारा दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। श्री हनुमंत कथा के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिन भर रहे मौजूद

पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए दिन भर धाम परिसर में ही मौजूद रहे। उनके साथ करीब 600 से अधिक पुलिस कर्मी जिसमे एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम वरुण अवस्थी, एसडीओपी आरकेएस राठौर, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार और तीन जिलों का फोर्स मौजूद रहा।