गांव को सड़क से जोडऩा ही विकास की पहली सीढ़ी है : संजीव सिंह

एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की मिली सौगात

भिण्ड, 14 नवम्बर। सदर विधायक संजीव सिंह संजू ने ग्राम डुडियन से विक्रमपुरा तक 70 मीटर मार्ग का 49.55 लाख रुपए की लागत से डामर रोड का भूमिपूजन सोमवार को किया।
इस मौके पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की पोटली खोल दी। भिण्ड क्षेत्र के हर गांव तक डामर तथा सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन किए जा रहे हैं। ताकि हजारों लोगों को शहर में आने में सुविधाएं मिलेंगी। ग्राम के विकास की पहल सड़कों से ही होती है। यदि गांव का विकास करना है तो उसे सर्वप्रथम सड़क से जोडऩा पड़ेगा, जब आपके गांव आपके घर तक वाहन पहुंचने लगेंगे तो अन्य विकास कार्यों में भी तेजी होगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामकृष्ण बघेल, रामप्रताप सिंह, हाकिम सिंह, सुरेश सिंह पूर्व सरपंच, बाबूसिंह, मुनेश सिंह, सोवरन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामौतार सिंह, भगवान सिंह सहित कई लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा भाजपा के कार्यकर्ता, ग्रामीणजन मौजूद रहे।

ओझा रोड से फूले का पुरा मार्ग भी डामर शुरू

इसी कड़ी में ग्राम ओझा एवं फूले के पुरा के ग्रामीणों की मुराद पूरी होने जा रही है। गांव के लिए सड़क का निर्माण शुरु हो गया है। विधायक कुशवाह ने 96 मीटर लंबाई की लागत 68.09 लाख की रोड का भूमि पूजन किया। गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में अन्य मूलभूत सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। सड़क बनने से ग्रामीणों को पैदल चलने से निजात मिली। भूमिपूजन कार्यक्रम में मलखान सिंह भदौरिया, युवराज राजावत, नीरज राजावत, नीतू आड़तिया, कल्ले सिंह, जण्डेल सिंह, रामवरन सिंह मौजूद रहे।