भिण्ड, 14 नवम्बर। मेहगांव विकास खण्ड के शा. उमावि ग्राम बरहद में बाल दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्राचार्य राजवीर शर्मा ने फीता काटकर किया। जिसमें कक्षा नौवी से 12वी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गईं समोसा, कचोड़ी, भेलपूरी, डोकला, चाट, दहीबड़ा, गजक, बरहद के फेमस पेड़े, पानीपुरी आदि की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहीं। मेले में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों से सामान खरीदा। 100 रुपए प्रति थाली भरपेट भोजन एवं तीर कमान से निशाना लगाना आदि स्टाल ने मेले में चार चांद लगा दिए। सजावट आदि की चाकचौबंद व्यवस्थाएं रहीं। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक शिक्षक वाईके दीक्षित, डॉ. बलवीर सिंह, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, इशरत खान, राधिका दुवे, पुरुषोत्तम कुशवाह, प्रग्या जादौन, अशोक सिंह, प्रशांत जैन आदि ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्हाली।