भिण्ड, 06 नवम्बर। ज्ञान मन्दिर रामलीला समिति आलमपुर द्वारा आगामी आठ से 18 नवंबर तक विजय मंच के पास भव्य श्रीरामलीला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार मंचन किया जाएगा। इस समय ज्ञान मन्दिर रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रामलीला की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। रविवार को कॉक्सी सरकार के महंत रामशरण दासजी महाराज के सानिध्य में श्री रामलीला मंच निर्माण हेतु विजय मंच के पास विधिवत रूप से भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण शामिल हुए।
ज्ञान मन्दिर रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्री रामलीला के उद्घाटन कार्यक्रम में पण्डोखर सरकार के महंत गुरुदेव शरण महाराज शामिल होंगे। विदित हो कि ज्ञान मन्दिर समिति आलमपुर सन् 1965 से श्री रामलीला सहित अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती चली आ रही है। इस बार ज्ञान मन्दिर रामलीला समिति के सभी स्थानीय कलाकारों द्वारा आदर्श श्री रामलीला का शानदार मंचन प्रस्तुत किया जाएगा।