सेवार्थ पाठशाला में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 06 नवम्बर। कीरतपुरा गोहद में गरीब बच्चों को शिक्षा से जोडऩे एवं शिक्षा का स्तर बेहतर करने के उद्देश्य से संचालित सेवार्थ पाठशाला में रविवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वार्ड क्र.17 के पार्षद प्रमोद कामथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रश्न शासकीय शिक्षक श्रीमती मीनू अग्रवाल द्वारा पूछे गए, जिनका जवाब देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शैलेन्द्र अग्रवाल द्वारा पाठ्य सामग्री इनाम के रूप में भेंट की गई। पाठशाला के अन्य सदस्य समाजसेवी जेपी अग्रवाल, खेल शिक्षक संतोष गौड़, एसआरएफ फाउण्डेशन के चैनसिंह किरार, गोविन्द सिंह गौतम, विजय बघेल, जितेन्द्र सिंह, विजय नरवरिया तथा सेवार्थ पाठशाला गोहद के संचालक राहुल शर्मा आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।