पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर तीन लाख की ठगी

भिण्ड, 06 नवम्बर। जिले के फूफ कस्बे में पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर दो फर्जी व्यक्तियों ने मिलकर जमीन के मालिक से तीन लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार कौशलेन्द्र सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी सीतानगर बी-ब्लाक कालोनी भिण्ड ने बताया कि गत वर्ष 20 फरवरी 2021 को एनआर शिन्दे एवं नितिन काले निवासीगण नासिक महाराष्ट्र फूफ आए और अपने आपको हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन में चीफ ऑफ एचआर मैनेजर बताकर उसकी जमीन पर विजिट कर पेट्रोल पंप निर्माण के लिए सहमति देते हुए तीन लाख रुपए एडवांस के रूप में जमा करने की बात कही। वह लोग उससे तीन लाख रुपए की ठगी कर ले गए। बाद में बात करने पर टालमटोल करते रहे। काफी समय तक इंतजार के बाद इस मामले की शिकायत एसडीओपी अटेर से की गई। एसडीओपी ने जांच उपरांत पत्र क्र.12/22 दि. एक नवंबर 2022 जारी कर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किए जाने का आदेश जारी किया। फूफ थाना पुलिस ने उक्त आदेश के पालन में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत अपराध क्र.253/2022 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।