भिण्ड, 06 नवम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने गत दिनों पूर्व भारत को जानो प्रश्नमंच का आयोजन कराया था, जिसमें चयनित अग्रवाल विद्या मन्दिर की वरिष्ठ वर्ग की टीम के छात्र सूर्यांश सिंह पुत्र रणवीर सिंह व सुधीर सिंह पुत्र अनिल सिंह ने रविवार को ग्वालियर में प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां 13 टीमों की विभिन्न चरणों के प्रश्नमंच में शाखा भिण्ड की टीम विजयी हुई। पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने विजयी भिण्ड टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर शाखा भिण्ड के अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी एवं सचिव धीरज शुक्ला ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन भिण्ड का नाम रोशन करने के लिए छात्रों व उनके प्रशिक्षक विष्णु शर्मा सर को बधाई दी। जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने तैयारी कर सफलता हासिल की। अब भिण्ड की चयनित टीम प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 नवंबर को उज्जैन में होने जा रही क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। बधाई देने वालों में कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र शर्मा, शाखा सचिव धीरज शुक्ला, संरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना, प्रांतीय पदाधिकारी कमलेश सेंथिया, दिलीप सिंह कुशवाह, श्रवण पाठक, डॉ. हिमांशु बंसल, रामवीर परिहार, राजमणि शर्मा, जयदीप सिंह, मुकेश मिश्रा सहित परिवार के सदस्य व शहर के नागरिक प्रमुख हैं।