भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

भिण्ड, 29 अक्टूबर। गोरमी नगर के थाना रोड स्थित मां वैष्णो ग्रीन गार्डन में चौधरी परिवार द्वारा 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन नगर के प्राचीन धुरकोट मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर आगे-आगे चल रही थीं, कलश यात्रा नगर के थाना रोड, मेन रोड, कचनाव रोड, तिवारी मोहल्ला, थापक मोहल्ला, यादव मोहल्ला होती हुई कथा स्थल पर समाप्त हुई।
कथा स्थल पर भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर आचार्य श्री विष्णुदत्त शास्त्री ने भक्तजनों से कहा कि भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का जीवन में बड़ा महत्व है, हम सबको अपने कीमती समय में से कुछ समय निकालकर हमारे आस-पास जहां भी भागवत कथा का आयोजन हो रहा हो, तो कथा का श्रवण करना चाहिए। जिस प्रकार रामकथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, उसी प्रकार भागवत कथा हमें मोक्ष्य का रास्ता दिखाती है। जहां भी भागवत कथा का आयोजन होता है, उसके आस-पास का क्षेत्र भी भागवत कथा एवं यज्ञ के आयोजन से पूर्ण तरह शुद्ध हो जाता है।
भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में यजमान रामसिया चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, शिवकुमार चौधरी, हरिमोहन चौधरी, सुभाष थापक, पार्षद सुंदर सिंह यादव, गंभीर सिंह यादव, मुकेश चौधरी, पंकज थापक, संदीप चौधरी, सुनील थापक, बलवीर भदौरिया, देव चौधरी, कमलेश थापक, रामजीलाल थापक सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।