भिण्ड, 29 अक्टूबर। ऊमरी थाना पुलिस ने विगत 19 अक्टूबर को नाबालिग के गायब होने के बाद उसकी मौत की घटना के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक नाबालिग बालिका का चाचा ही आरोपी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड के मार्गदर्शन में थाना ऊमरी थाना क्षेत्र में गत 19 अक्टूबर को नाबालिग बालिका की घर से स्कूल जाने के बाद घर ना लौटने की सूचना को गंभीरता से लेकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की जाकर अपहृता की तलाश की जा रही थी। अपहृता की तलाश के दौरान कई साक्षियों, अन्य माध्यमों से पुलिस द्वारा तलाश एवं पूछताछ की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। 23 अक्टूबर को सुबह आठ बजे प्रकरण की अपहृता का शव उसके घर से डेढ़ किमी दूर रोड के किनारे बाजरा के खेत में मिला, जो सड़ चुका थी। पुलिस द्वारा मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर जब्त किए गए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने स्वयं दिन प्रतिदिन निगरानी एवं घटना स्थल पर पहुंचकर ब्रीफिंग कर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द शाह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर एक-एक पहलुओं पर विवेचना की। विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आए उसमें बालिका का चाचा के इर्द-गिर्द ही शक की सुई पहुंच गई।
आरोपी चाचा से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कई दिनों से वह अपनी भतीजी को गलत नजर से देखता था। 19 अक्टूबर को सुबह वह स्कूल जाने के लिए अपनी साइकिल में हवा भर रही थी, तभी वह रास्ते में खड़ा हो गया। जैसे ही वह वहां से गुजरी तो आरोपी चाचा ने उसे दबोच कर बाजरा के खेत में अंदर ले गया और जोर जबरजस्ती करने लगा, बालिका ने विरोध किया तो उसके दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुराचार कर डाला। घर पर बताने के डर से उसके दुपट्टे से ही उसका गला दबाकर उसे खत्म कर दिया और उसकी साइकिल को दूर खेत में डाल दिया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्या के प्रकरण का खुलाशा करने में थाना प्रभारी ऊमरी मनोज सिंह राजपूत, उप निरीक्षक फिंगर प्रिंट मुनेन्द्र सिंह राठौर, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, मलखान सिंह परिहार, पूजा दौहरे, दीपेन्द्र यादव, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, कमलकांत दुबे, सउनि सत्यवीर सिंह, रघुराज सिंह तोमर, लोकेन्द्र सिंह तोमर, आत्माराम सिंह, साईवर सेल प्रधान आरक्षक राहुल तोमर, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह भदौरिया, महेश, विनोद चौहान, आशीष तिवारी, त्रिवेन्द्र, मयंक दुबे, शिवकुमार दुबे, उमरदराज खान, राजवीर सिंह यादव, आरक्षक संतोष जाट, आलेश प्रताप, भानू, यशवेन्द्र, महिला आरक्षक लक्ष्मी देवी की सराहनीय भूमिका रही।