पथवाली माता के दर्शन कर भारद्वाज ने हनुमंत कथा के लिए ग्रामीणों को किया आमंत्रित

14 से 18 नवंबर दंदरौआ धाम में पांच दिवस लगेगा विश्व विख्यात धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार

भिण्ड, 26 अक्टूबर। जिले के सुप्रिसद्ध दंदरौआ धाम में 14 नवंबर में बागेश्वर सरकार के नाम से विख्यात महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमान कथा के साथ ही दिव्य दरबार का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। दंदरौआ धाम में 14 से 18 नवंबर में होने जा रही श्री हनुमंत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने के लिए मुख्य यजमान समाजसेवी अशोक भारद्वाज क्षेत्र में लगातार गांव-गांव संपर्क कर लोगों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर हनुमंत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील लर रहे हैं।
इसी क्रम में समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी सर्किल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पथवाली माता के दर्शन करने के उपरांत रामनगर, चंदन सिंह का पुरा, चौधरी का पुरा, बरका पुरा, सिलोली, परोसा, तेजपुरा आदि ग्रामों में पहुंचकर कथा श्रवण करने के लिए पीले चावल देकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज के साथ श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण कटारे, वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश शुक्ला, जयवीर नरेन्द्र, नरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र राजौरिया, अनिल राजौरिया, सुभाष थापक, मनोज शर्मा अरविंद बरुआ, कमलेश राहुल, मुकेश भारद्वाज, उज्ज्वल कटारे, संतोष भदौरिया, कैलाश गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर, रामनिवास अवस्थी, राहुल कटारे, राहुल शर्मा, देव चौधरी, जहान सिंह जाटव, अजय नामदेव, रामवीर पाराशर, सुरेश शर्मा, कन्हई थापक, ब्रजकिशोर थापक, नाथूराम पटेल आदि लोग मौजूद रहे।