भिण्ड, 26 अक्टूबर। कलेक्टर ने भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 27 अक्टूबर को आयोजित होगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत द्वितीय शिविर ग्राम डिड़ी, जखमोली, भगवासी, जामपुरा, कोट, बिरधनपुरा, खरिका, ढोचरा में, जनपद पंचायत रौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम दोहई, निवसाई, असनेहट, लारोल, जेतपुरा मढ़ी, मानगढ़ में, जनपद पंचायत लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम लपवाहा, पृथ्वीपुरा, फरदुआ, बरौआ, करियावली, बरथरा, बिजपुर, मेहरा बुजुर्ग, जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम पृथ्वीपुरा, घिलौआ, तेजपुरा, श्यामपुरा, महाराजपुरा, बघोरा, गढ़ी, पिपरौली, रनूपुरा, सिरसी, खेरोली, सायना, पचेरा मेहगांव, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिलोगा, रिदौली, गढ़ा, मसूरी, कछपुरा, नरसिंगढ़, महापुर, बिरगंवा पावई, कमई, मूरपुरा, बिरगवां रानी, खिपोना, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खितौली, बकनासा, टुडीला, पिपरसाना, अतरसोहा, उझावल, राय की पाली, बडेरा मौ, डांग छैकुरी, एण्डोरी, पिपाहड़ी, बरथरा, कलियानपुरा के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों में द्वितीय शिविरों का विशेष अभियान के तहत 27 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा।