मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगरीय निकायों में द्वितीय शिविर आज

भिण्ड, 26 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत द्वितीय शिविर 27 अक्टूबर को नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.पांच जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सब्जी मण्डी, वार्ड क्र.13 केडीआर स्कूल के पास, वार्ड क्र.21 मीरा कॉलोनी, वार्ड क्र.29 शहीद कॉलोनी पानी की टंकी के नीचे, वार्ड क्र.37 काटनजीन कॉलोनी, नगर पालिका परिषद गोहद वार्ड क्र.पांच में शामावि क्र.दो नया बस स्टेण्ड, वार्ड क्र.11 शामावि क्र.एक गोहद, वार्ड क्र.17 शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में आयोजित किए जाएंगे।
इसीप्रकार नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.पांच रामलीला मैदान, वार्ड क्र.13 बीर दुर्गा पार्क, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.पांच आंगनबाड़ी केन्द्र, वार्ड क्र.13 आंगनबाड़ी केन्द्र, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र.पांच शा. कन्या उमावि, वार्ड क्र.13 आंगनबाड़ी पुरानी टंकी, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.पांच स्थित सिद्धबाबा मन्दिर, वार्ड क्र.13 आंगनबाड़ी केन्द्र, नगर परिषद फूफ के वार्ड क्र.पांच धरी मोहल्ला अतुल शर्मा के मकान के सामने, वार्ड क्र.13 ओझा कॉलोनी में गिर्राज ओझा के मकान के सामने, नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.पांच मातन मोहल्ला, वार्ड क्र.13 कुशवाह मोहल्ला, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.पांच शा. आदर्श विद्यालय, वार्ड क्र.13 सरकारी बाग हनुमान मन्दिर, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.पांच शामावि हरीराम का पुरा, वार्ड क्र.13 हनुमानजी मन्दिर के पास, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.पांच जवाहर नगर, वार्ड क्र.13 जयप्रकाश नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.पांच में पुरानी नगर पंचायत भवन, वार्ड क्र.13 शाप्रावि खिरिया, नगर परिषद अकोड़ा के वार्ड क्र.पांच बड़ी जग्गा मन्दिर के पास, वार्ड क्र.13 जीप स्टेण्ड के पास द्वितीय शिविर 27 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे।