आंगनबाड़ी भवन में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम निबरौल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह बद्रीप्रसाद खटीक उम्र 34 साल निवासी ग्राम निवरौल ने रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा के लड़के पवन पुत्र रामजीलाल खटीक उम्र 20 साल का शव गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन में फांसी पर लटका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।