चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 24 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चपरा एवं कृपे का पुरा के बीच में जमीन बटवारे के लेकर चार आरोपियों ने प्रौढ़ को घेरकर गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 341, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गरसिंह पुत्र कालीचरन जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोट ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार की शाम को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम चपरा एवं कृपे का पुरा के बीच में आरोपीगण उम्मेद पुत्र दौलतराम जाटव, ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम जाटव, सोनू पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासीगण ग्राम कोट एवं एक अन्य आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया और जमीन बटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली मार दी, जो कि फरियादी के दाहिने पैर की पिडली में लगी और वह घायल हो गया। फरियादी को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।