शहीद स्तंभ पर दीप जलाकर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

मित्र परिषद द्वारा एक शाम शहीदों के नाम दीप कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 24 अक्टूबर। दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार को मित्र परिषद भिण्ड द्वारा शहीदों की याद में सर्किट हाउस के निकट स्थित शहीद पार्क में ‘एक शाम शहीदों के नाम दीप’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहर के समाजसेवियों एवं गणमान्य जनों ने शहीद स्तंभ पर दीप जलाकर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम का आयोजन विगत छह साल से मित्र परिषद द्वारा शहर के लोगों के साथ मिलकर किया जा रहा है।
इस अवसर पर मित्र परिषद के सदस्यों ने कहा कि दीपावली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को प्रत्येक हिन्दू बड़ी धूमधाम से मनाता है। लेकिन यह सब संभव हो पा रहा है, उन वीर सैनिकों के चलते जिन्होंने सीमा पर दुश्मनों से हमारी हमारे देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इसीलिए भिण्ड के युवाओं के मन में विचार आया कि जिन शहीदों की वजह से हम बिना किसी डर के दीपावली मना पा रहे हैं उन शहीदों के लिए भी हमें एक दीप जलाकर उनको याद करना चाहिए। जिसके बाद 2013 से हर साल सर्किट हाउस के सामने स्थित शहीद स्तंभ पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों की याद में दीपक जलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जा रहा है। इस दीपावली पर भी एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों की याद में दीपक जलाए गए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवा, वृद्ध, बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित हुए और शहीदों की याद में दीपक जलाये।
कार्यक्रम में शैलेश नारायण सिंह शैलू, समाजसेवी राधेगोपाल यादव, गणेश भारद्वाज, आलोक दैपुरिया, भानू भदौरिया, दिलीप राजावत, जयदीप राजावत, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, भूरे यादव, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह, धीरज गुर्जर, अनिल भारद्वाज, रक्षपाल सिंह टंटी, राजू कुशवाह, ओमी, प्रशांत, साकेत सक्सेना, शैलेन्द्र रितोरिया, मनोज राजावत, विष्णुप्रताप सिंह, परानिधेश भारद्वाज, भगवान सिंह, वरूण, अवधेश, राजू भदौरिया, अश्वनी, अजीत चौहान, भोले राजावत, गुड्डू, नितिन दीक्षित, अखिल तोमर, भूपेन्द्र, मनु, साकार तिवारी, जीतू भदौरिया, कुलदीप दीक्षित, गिर्राज तोमर, आकाश, सागिर अंसारी सहित शहर गणमान्यजन मौजूद रहे।
फोटो 24 बीएचडी-01, कैप्सन- शहीद स्तंभ पर दीप प्रज्जवलन कर शहीदों को श्रृद्धांजलि देते हुए शहर के गणमान्य नागरिक