जिला पेंशन फोरम की बैठक 31 को

भिण्ड, 20 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 31 अक्टूबर को दोपहर दो बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने समस्त कार्यालय प्रमुख, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, प्रबंधक यूको बैंक ऑफ इण्डिया शाखा भिण्ड, जिला कोषालय भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय भिण्ड को पत्र जारी कहा कि जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 31 अक्टूबर को दोपहर दो बजे कलेक्टर कक्ष में उपस्थित होने को कहा है। जिला पेंशन फोरम की बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, कोर्ट एवं विभागीय जांच के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, अन्य पेंशनरों को बैंक में होने वाली परेशानियों के संबंध में चर्चा की जाएगी।