बाल्मीक समाज पूरी इमानदारी से अपना सेवा कार्य करता है : ओपीएस

महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर सामाजिक समरस्ता कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री भदौरिया

भिण्ड, 09 अक्टूबर। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर के वार्ड क्र.चार गोरमी स्थित अयोध्या बस्ती में सामाजिक समरस्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलामंत्री राजकुमार जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया, कौशल तिवारी सरपंच, जयसिंह गुर्जर, बसंत राजावत मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यमंत्री ने बाल्मीकि मन्दिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद बाल्मीक समाज ने राज्यमंत्री का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि बाल्मीक समाज हमेशा ही हिन्दू धर्म के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है और पूरी इमानदारी से अपना सेवा कार्य करता है। महर्षि बाल्मीकि जी ने भी हमें रामायण जैसा महाकाव्य दिया, जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। आज मुझे बेहद खुशी है कि मैं बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम बाल्मिक समाज के अपने भाइयों के बीच मना रहा हूं और उनके साथ बैठकर भोजन कर रहा हूं। राज्यमंत्री भदौरिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाल्मीकि समाज के बीच कार्यक्रम के उपरांत भोजन ग्रहण कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया और बाल्मीकि समाज के संत-महंतों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जैन ने किया। इस अवसर पर सोनू भदौरिया, गोपाल नरवरिया, बबलू भदौरिया, मुकेश बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद थे।
फोटो 09 बीएचडी-03, 04