विशाल भैया की भव्य बिनौली यात्रा निकलेगी आज

भिण्ड, 05 अक्टूबर। भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद से नगर गौरव विशाल भैया की बिनोली यात्रा छह अक्टूबर गुरुवार को गुनाबाई जैन मन्दिर महावीर गंज से छह 6:30 बजे बैण्डबाजों के साथ देव नगर कॉलोनी पेच नं.दो इटावा रोड सदर बाजार गोल मार्केट फ्रीगंज होते हुए बताशा बाजार स्थित चैत्यालय जैन मन्दिर पहुंचेगी। जिसमें समाज के सभी सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत एवं गोद भराई की जाएगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि नगर गौरव विशाल जैन भैयाजी रायपुर छत्तीसगढ़ में विराजमान आचार्य भगवन श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज से छह नवंबर को जैन मुनि दीक्षा लेने जा रहे हैं, विशाल भैया की उम्र 25 वर्ष भिण्ड नगर के बताशा बाजार के निवासी हैं, इनकी माता स्व. अनीता जैन एवं पिता बड़े सुरेन्द्र जैन भारौली वाले के पुत्र हैं जो किराना व्यवसाई हैं। जो बचपन से ही जैन दर्शन व मुनि संतों की सेवा करते आ रहे हैं, जो नित्य भगवान का अभिषेक पूजन एवं जैन मुनिराज को आहार कराना उनकी दिनचर्या रही है। जैन ने बताया कि विशाल भैया की भव्य नगर आगवानी पांच अक्टूबर को दोपहर एक बजे लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर में आगवानी होगी। जहां से शाम 5:30 बजे नगर के ऋषभ भवन बताशा बाजार में मंगल प्रवेश करेंगे और छह अक्टूबर को भव्य बिनोली यात्रा निकाली जाएग।