भिण्ड, 05 अक्टूबर। किसानों की खाद समस्या और ग्रामीण अंचल से जुड़ी सड़कों की समस्याओं के निदान को लेकर भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह की अगुवाई में दंदरौआ धाम अल्प प्रवास पर आए भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को ज्ञापन की प्रतियां सौंपी गई हैं।
ज्ञापन में मौ तहसील स्तर पर किसानों को नगदी में खाद उपलब्ध कराने के लिए खाद विक्रय केन्द्र खुलवाने, मौ रोड से कनाथर, बरासो होते हुए भिण्ड, गुरयायची से भारोलीपुरा होते हुए रतवा तक, देवीपुरा से निवारीपुरा, रुपावई तक आदि सड़कों के निर्माण कराए जाने का उल्लेख किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मिश्रीलाल कुशवाह सरपंच पड़कोली, मर्याद सिंह यादव, मेहबूब पठान, सोनू खान, सतीश परिहार, रामनिवास यादव, पूरन गोयल, डॉ. बेताल सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।