भिण्ड, 05 अक्टूबर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप द्वारा 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छह से 15 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें जिले की समस्त बैंक शाखाओं द्वारा पीएमईजीपी योजना अंतर्गत स्वीकृत ऋण हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को सफल उद्यमी बनाना, उद्यम को स्थापित कैसे करें, मार्केटिंग, शासन की अन्य विभिन्न योजनाएं, एमएसएमई विभाग की योजनाएं आदि के संबंध में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक भ्रमण भी कराया जाएगा।