भिण्ड, 02 अक्टूबर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा प्राचार्य बृजबाला राय के निर्देशन में गोद ग्राम मानपुरा के पंचायत भवन में समझौता से समाधान कार्यक्रम व शासन की विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने हेतु शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया के मार्गदर्शन मे रासेयो इकाई एक के स्वयं सेवकों ने शासन की योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों का डाटा बैंक बनाने का कार्य किया। शिविर में गांव के सरपंच ओमवीर सिंह चौहान, उपसरपंच भानुप्रताप, सचिव नरोत्तम जाटव, पटवारी फरमान काजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही ग्रामीण जनो मे नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रासेयो इकाई एक के स्वयं सेवको द्वारा गोद ग्राम मानपुरा मे रैली निकाली गई। जिसमें रासेयो के स्वयं सेवक मयंक मिश्रा, शिवम तोमर, दीप्ति, मोहिनी बघेल, शिवानी इत्यादि एक दर्जन से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।