ज्ञानी पुरुष भगवान पहचान लेते हैं : पाठक जी महाराज

अकोड़ा में चल रही श्रीराम कथा का सप्तम दिवस

भिण्ड, 02 अक्टूबर। अकोड़ा नगर परिषद में बड़ी जग्गा मन्दिर पर चल रही श्रीराम कथा के सातवे दिन संत श्री अनिल पाठक जी महाराज ने राम का बाल्मीक ऋषि से मिलन बताया कि ज्ञानी पुरुष भगवान पहचान लेते हैं, जबकि राम ने छिपाया। प्रभु अपने निवास के लिए स्थान पूछते हैं। तब ऋषि ने बताया कि सर्वत्र एवं व्यापक है। आपका अभाव नहीं है, फिर भी कुछ विशेष स्थान बताए। इच्छा कामना होना व्यक्ति राम के प्रति अनुरागी व्यक्ति विशेष बताए। जो संसार से प्रेम न करके प्रभू के अनुरागी है। तत्पस्वात भारत के मिलन की कथा बताई और राम के वियोग का दुख व्यक्त किया, भरत जी न अपने को दोष मुक्त मानते हुए कई प्रमाण वहीं ही भरत जी ने यह सिद्ध किया जा सकता है जिस प्रकार वन में तप होता है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।