अधिकारी कर्मचारियों को नशामुक्त हेतु दिलाई शपथ

भिण्ड, 02 अक्टूबर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने गांधी जंयती पर नशामुक्ति अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक प्रतिज्ञा दिलाई।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को ‘आज हम एकजुट होकर नशामुक्ति अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं, कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे। परिर्वतन भीतर से शुरू होता है, इसीलिए आओ मिलकर अपने मप्र को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें। मैं प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं अपने प्रदेश को नशामुक्त बनाने लिए हर संभव प्रयास करूंगा/ करूंगी।’ की प्रतिज्ञा दिलाई।