भिण्ड, 02 अक्टूबर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
निराश्रित भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंचम अपर जिला न्यायाधीश भिण्ड दिनेश कुमार खटीक ने वृद्धजनों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के अंतर्गत भरण-पोषण का अधिकार दिया गया है, जो कि वह नियमानुसार एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकता है। साथ ही निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के लिए शासन द्वारा वृद्धाश्रम की व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें भोजन, स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, मनोरंजन आदि सेवाएं मुहैया कराई जाती है। न्यायाधीश द्वारा वृद्धजनों को फूल माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया और फल वितरित किए गए।
साधना स्कूल भिण्ड में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में उपस्थित डीपी मिश्र विशेष न्यायाधीश भिण्ड ने वृद्धजनों का समुचित सम्मान करने तथा उनसे जीवन की सीख लेने हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के निर्माण एवं प्रगति में दिए गए योगदान के बारे में भी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को जागरुक किया। अनंता माध्यमिक विद्यालय में विशाल खाड़े न्यायाधीश जेएमएफसी भिण्ड ने बच्चों को वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक अधिकारों के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि हर वृद्ध नागरिक को सम्मान एवं सुरक्षा के साथ जीवन जीने का अधिकार है जिसको सुनिश्चित करने में बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। इसलिए सभी बच्चों को वृद्धजनों का सम्मान करने के साथ ही उनकी मद्द के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
शिविरों में सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने उपस्थितजनों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नं.14567 तथा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पूर्ण एवं सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर निराश्रित भवन भिण्ड के संचालक मनीष कुशवाह, साधना स्कूल भिण्ड के संचालक सुरेश समाधिया, अनंता स्कूल भिण्ड के प्राधानाचार्य शैलेन्द्र सक्सैना, पीएलव्ही सुमित यादव, बृजेन्द्र कुमार, कृष्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।