भिण्ड, 09 जून। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित स्वराज ट्रेक्टर गैरेज के सामने चार अज्ञात लुटेरे फरियादी से 69 हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने धारा 392, 34 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अहिवरन पुत्र तुलाराम नरवरिया उम्र 55 साल निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना गोरमी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह स्वराज ट्रेक्टर गैरेज के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर खड़ा था, तभी स्विफ्ट कार क्र. यू.पी.80 डी.सी.5571 में सवार होकर चार अज्ञात बदमाश आए और जबरन उसकी जेब में रखे 69 हजार रुपए लूट ले गए।