भिण्ड, 09 जून। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद स्कूल के सामने ग्राम डिड़ी में ट्रेक्टर ने बाई में टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में तीन साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके माता-पिता को गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विनोद पुत्र रामदास श्रीवास उम्र 50 साल निवासी ग्राम सफेदपुरा फूफ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को उसका पुत्र अपनी पत्नी व तीन साल की बच्ची को मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.8667 पर बिठाकर कहीं जा रहा था तभी विवेकानंद स्कूल के सामने ग्राम डिड़ी में किसी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, इस दुर्घटना फरियादी की तीन वर्षीय नातिन आर्या की मौके पर ही मौत हो गई तथा पुत्र एवं पुत्रवधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।