भिण्ड, 09 जून। जिले के मेहगांव एवं मौ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर दो मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपेर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मदनपुरा निवासी फरियादी ब्रजकिशोर पुत्र मोहन सिंह नरवरिया उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपने खेत पर अपनी डिस्कवर मोटर साइलिक क्र. एम.पी.30 एम.ए.9700 से गया था, जहां उसने बाईक को खड़ी की और काम में लग गया। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर बाईक चुरा ले गया।
उधर मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम असहोना निवासी फरियादी अजब सिंह पुत्र मिश्रीलाल कुशवाह उम्र 24 साल ने पुलिस को बताया कि 30 मई को उसकी बजाज सीटी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.एफ.1765 घर के बाहर रखी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। अपने स्तर तलाश करने पर जब बाईक नहीं मिली, तब रिपोर्ट दर्ज कराने आया है।